Mouni Roy Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के संग 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गईं. अब हाल ही में मौनी रॉय (Mouni Roy Bengali Wedding Photos) ने अपनी बंगाली वेडिंग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सूरज नांबियार भी कम हैंडसम नहीं दिखाई दे रहे हैं. सूरज नांबियार ने जब मौनी रॉय की मांग में सिंदूर भर उन्हें अपनी दुल्हन बनाया तो एक्ट्रेस इस पल को एंजॉय करती हुई दिखाई दीं. इस दौरान मौनी रॉय शादी की खुशी में झूमती भी दिखीं और अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Bollywood actress Mouni Roy tied the knot with her boyfriend Suraj Nambiar on 27 January. Now recently Mouni Roy (Mouni Roy Bengali Wedding Photos) has shared pictures of her Bengali Wedding on Instagram.In the pictures shared by Mouni Roy on Instagram, she looks beautiful in a red couple. At the same time, Sooraj Nambiar is also not looking less handsome. When Sooraj Nambiar made her bride filled with vermilion in the demand of Mouni Roy, the actress was seen enjoying this moment. Watch Video and Check Moyni Roy Twirls In her Bridal Look.
#MouniRoyTwirlsInBridalLook